पलामू: जिले के तीन मजदूरों की केरल के पल्लकड़ में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इस मामले में झारखंड सरकार गंभीर है. इस संबंध में झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ट्वीट किया है. मंत्री ने मामले में सीएम हेमंत सोरेन से हस्तक्षेप कर आग्रह किया है. उन्होंने सीएम ने केरल सरकार से समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. पलामू के युवा राहुल दुबे ने मजदूरों की मौत मामले में मंत्री मिथिलेश ठाकुर को ट्वीट किया था. उसी पर ट्वीट करते हुए मंत्री ने जांच का आग्रह किया है.
पलामू: मजदूरों की केरल में हुई मौत पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया ट्वीट, सीएम हेमंत सोरेन से जांच का आग्रह
पलामू के तीन मजदूरों की संदेहास्पद स्थिति में केरल में मौत हो गई. तीनों का शव रेलवे पटरी से बरामद किया गया है. इस मामले को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जांच का आग्रह किया है.
ये भी देखें-पलामूः 3 मजदूरों की केरल में मौत, क्वॉरेंटाइन सेंटर के पास रेलव पटरी पर मिला शव
पलामू के तीन मजदूरों का केरल के पल्लकड़ में रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ था. तीनों मुर्गा खरीदने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकले थे. जिसके बाद तीनों का शव बरामद हुआ. मृतक कन्हाई विश्वकर्मा अरविंद राम और हरिओम पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के भटवलिया और महूगांव के रहने वाले है. घटना के बाद दोनों गांव में मातम का माहौल है. तीनों के शव को पलामू लाने का प्रयास किया जा रहा है.