पलामू:सोमवार कोखनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत में डीसी शशि रंजन ने जिला परिवहन पदाधिकारी को खोजा, लेकिन वह बैठक में मौजूद नहीं थे. इस दौरान अधिकारियों ने जिला परिवहन पदाधिकारी से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो पाई. डीटीओ के मौजूद नहीं रहने से डीसी नाराज काफी नाराज हो गए.
पलामू: खनन टास्क फोर्स की बैठक में नहीं पहुंचे डीटीओ, उपायुक्त हुए खफा
पलामू में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीसी शशि रंजन ने जिला पदाधिकारी को खोजा, लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थे. डीटीओ के मौजूद नहीं रहने से डीसी नाराज हो गए.
इसे भी पढ़ें: नाबालिगों को सोशल मीडिया का ग्लैमर दिखा कर धकेला जा रहा सेक्स रैकेट में, एक महीने बाद दर्ज हुई एफआईआर
खनन टास्क फोर्स की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. ईंट-भट्टों का सर्वे करने और अवैध संचालित ईंट-भट्टों खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया. बैठक में कहा गया कि हाइवा के पास 600 सीएफटी का चालान है, लेकिन हाइवा 800 से 1000 सीएफटी खनिज की ढुलाई कर रहे हैं. हाइवा के नंबरों की जांच और उनके ड्राइवरों के पास मौजूद लाइसेंस की भी जांच करने को कहा गया. बैठक में डीएफओ राहुल कुमार, एएसपी के विजय शंकर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.