झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: मानवता हुई शर्मसार, मानसिक विक्षिप्त ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म - विक्षिप्त महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया

पलामू के छत्तरपुर में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे एक विक्षिप्त महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया. काफी देर तक महिला अपने मरे हुए नवजात बच्चे के साथ चिखती-चिल्लाती रही, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया.

सड़क किनारे मृत नवजात

By

Published : Sep 6, 2019, 6:41 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर में एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने शुक्रवार को सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया. काफी देर तक महिला अपने नवजात बच्चे के साथ दर्द से तड़पती रही. जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई.

शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे छत्तरपुर के नगर पंचायत अंतर्गत गोलक्ष्मी स्थित मुख्य पथ पर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला सड़क किनारे खून से लतपथ चीख-चिल्ला रही थी. उसे अपना नाम-पता भी मालूम नहीं था. जब लोगों ने उस महिला की खबर लेना चाहा तो वह एक मरे हुए नवजात के साथ रो रही थी.

ये भी पढ़ें:- हमर-झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर

इसकी खबर मिलते ही आसपास कि महिलाओं सहित ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल को सूचित किया. जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details