झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pulwama Attack: शहीद जवान विजय मौर्य के ट्रेनर ने कहा- लेंगे बदला, कश्मीर में लड़ेंगे लड़ाई

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस में उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले विजय मौर्या भी शहीद हुए है. उनकी शहादत के बाद मौर्या को ट्रेनिंग देने वाले एसके पांडेय ने कहा कि वह बदला जरूर लेंगे, उम्र बढ़ गई है बावजूद वे कश्मीर जाएंगे.

जानकारी देते एसके पांडेय

By

Published : Feb 16, 2019, 8:44 AM IST

पलामू: कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस में उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले विजय मौर्या भी शहीद हुए है. उनकी शहादत के बाद मौर्या को ट्रेनिंग देने वाले एसके पांडेय ने कहा कि वह बदला जरूर लेंगे, उम्र बढ़ गई है बावजूद वे कश्मीर जाएंगे.

एसके पांडेय ने कहा कि विजय मौर्या को उन्होंने ट्रेनिंग दी थी. उन्होंने बताया कि विजय मौर्या बहादुर कमांडो थे, आतंकियों ने कायराना काम किया है. पांडेय ने कहा कि वे कश्मीर जाएंगे और जवानों की शहादत का बदला लेंगे. एसके पांडेय फिलहाल पलामू में सीआरपीएफ134 बटालियन में तैनात है.

जानकारी देते एसके पांडेय

एसके पांडेय पलामू में पुलवामा घटना में शहीद जवानों के याद में कैंडल मार्च में भाग लिया. रिमझिम बारिश के बीच पलामू में जवानों ने श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें एसके पांडेय भी शामिल हुए. साथ ही छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर, एसपी इंद्रजीत माहथा, कमांडेंट अरुण देव शर्मा, डीएसपी सुरजीत कुमार, सहित सैकड़ों लोगों शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details