पलामूः बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. इसके आखिरी दिन पलामू में कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन किया. जिसमें झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी से विश्रामपुर प्रत्याशी रामचन्द्र चंद्रवंशी और इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ददई दुबे भी नामांकन किया.
वहीं, डालटनगंज विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिया, पांकी से बीजेपी प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता ने नामांकन किया. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ददई दुबे के बेटे अजय दुबे का सोमवार को निधन हो गया था. नामांकन के दौरान वह काफी भावुक दिखें.