झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः हड़ियाही डैम में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता - पलामू में हड़ियाही डैम में शव बरामद

पलामू के हड़ियाही डैम से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

man dead body recovered in palamu
युवक का शव बरामद

By

Published : Oct 16, 2020, 12:49 PM IST

पलामूः जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित हड़ियाही डैम में 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-बमबाजी और फायरिंग से दहला कोयलांचल, कट्टा के साथ बंद समर्थक समेत 3 गिरफ्तार

पत्नी से झगड़े के बाद युवक था गायब
ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और वह हमेशा शराब के नशे में रहता था. अपने घर से 2 दिन पहले पत्नी से झगड़ा कर गायब था. ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो शव हड़ियाही डैम में तैरता हुआ मिला. शव को देखते ही ग्रामीणों ने नौडीहा बाजार थाना को मामले की सूचना दी. सूचना पाते ही नौडीहा बाजार थाना के प्रशिक्षु एसआई रंजीत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details