पलामूः पंचायत भवन के निर्माण की राशि गबन करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम कासिम है और पाकी थाना क्षेत्र के सूंडी गांव का रहने वाला है. मेदिनीनगर टाउन थाने की पुलिस ने कासिम को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि वर्ष 2009 में पाकी प्रखंड क्षेत्र में करीब आधा दर्जन पंचायत भवनों का निर्माण किया जाना था. पाखी के होटाई पंचायत भवन बनाने की जिम्मेदारी कासिम को दी गई थी.
पलामूः पंचायत भवन निर्माण की राशि गबन करने का आरोपी गिरफ्तार, 2009 में ली थी एडवांस राशि
पंचायत भवन के निर्माण की राशि गबन करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम कासिम है और पाकी थाना क्षेत्र के सूंडी गांव का रहने वाला है.
राशि गबन करने का आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंःपलामू: एक ही दिन में दो जगहों पर लगी आग, हजारों की संपत्ति और फसल खाक
कासिम को करीब 3.5 लाख रुपये भुगतान किया गया था. पैसे लेने के बाद कासिम ने पंचायत भवन का निर्माण कार्य 2015 -16 तक शुरू नहीं किया था. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद कासिम के घर को कुर्की भी किया था, लेकिन कासिम फरार ही चल रहा था. हालांकि गुरुवार को 5 वर्षों बाद पुलिस ने कासिम को गिरफ्तार कर लिया है.