पलामू:सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में रेलवे के थर्ड लाइन कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट किया है (Loot in third line construction company). आठ से 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधी निर्माण कार्य में लगे कुछ सामग्री को उठाकर अपने साथ ले गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:लातेहार में रेलवे थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों पर फायरिंग, 3 को लगी गोली
घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में कुछ स्थानीय हैं, जबकि कुछ बाहर के बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दरसल सोननगर से पतरातू तक रेलवे का थर्ड लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. चियांकि के इलाके में कंस्ट्रक्शन कंपनी का एक साइट तैयार किया गया है. इसी साइट पर 8 से 10 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. साइट पर पहुंचे अपराधिक तत्वों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और अपने साथ कुछ सामग्री को ले गए.
कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पलामू सदर थाना को सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू किया. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन में जुट गई है, अपराधिक तत्वों को पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी के गार्ड ने पुलिस को कई बातों की जानकारी दी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
रेलवे के थर्ड लाइन पर पहले भी कई नक्सल हमले हो चुके हैं, हालांकि यह नक्सल हमले पलामू के इलाके में नहीं हुए हैं. चियांकि में कुछ वर्ष पहले भी रेलवे के थर्ड लाइन कंस्ट्रक्शन के दौरान अज्ञात अपराधियों ने मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई थी.