पलामू: जिले के सिंगरा में अवैध देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही थी. शराब की बोतल पर जिस कंपनी का टैग लगा हुआ था, वह कंपनी रजिस्टर्ड है ही नहीं. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
पलामू: नकली शराब की कर रहा था बिक्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पलामू में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक नकली ब्रांड के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वहीं, भारी मात्रा में शराब जब्त की है. पुलिस को आशंका है कि बरामद शराब नकली है. पुलिस पकड़े गए कारोबारी से पूछताछ कर रही है.
ये भी देखें- कतरास नगर निगम के नए भवन का शिलान्यास, मेयर ने कई वार्डों के विकास केंद्र का भी किया उद्घाटन
गिरफ्तार कारोबारी मंटू बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है. पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में नेशनल हाइवे के बगल में अवैध रूप से शराब का कारोबार संचालित हो रहा था. पलामू एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने छापेमारी की. इस छापेमारी में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है. मौके से 200 बोतल अवैध शराब के साथ-साथ भारी मात्रा में रैपर और बोतल जब्त किया गया है. पुलिस को आशंका है कि बरामद शराब नकली है और उसे पलामू में ही तैयार किया गया था. पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर रही है.