पलामू:शराब माफिया ट्रेन के जरिए तस्करी कर रहे हैं. इसका खुलासा आरपीएफ की कार्रवाई में हुआ. शनिवार को आरपीएफ ने पलामू एक्सप्रेस ट्रेन (Palamu Express Train) से अवैध शराब की भारी खेप पकड़ी है, जो बिहार के इलाके में भेजी जा रही थी. तस्करों ने शराब को लावारिस हालत में ट्रेन में छोड़ दिया था. जब्त शराब झारखंड उत्पाद विभाग की बनी हुई है. आरपीएफ अब उत्पाद विभाग पर कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें-जहरीली शराब से माैत का मामला : बेतिया में 8 नहीं हुई हैं 16 संदिग्ध मौतें
पलामू एक्सप्रेस से बिहार भेजने का था मकसद
पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से चलकर बिहार के पटना तक जाती है. बरकाकाना से पटना जा रही पलामू एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे अवैध शराब को छुपाकर रखा गया था. गढ़वा रोड के आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि आरपीएफ ट्रेनों में चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर सीट के नीचे कुछ संदिग्ध नजर आया. आरपीएफ ने जब चेक किया, तो उसके अंदर भारी मात्रा में शराब मिली. शराब को बोरे में छिपाकर रखा गया था. आरपीएफ ने शराब के बोरे खोलने से पहले जब उसके मालिक के बारे में पता लगाया, तो किसी ने भी दावा प्रस्तुत नहीं किया. ट्रेन से शराब की 400 बोतलें जब्त हुई हैं.