पलामूः जिला के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 2 दिनों से शीतलहरी चल रही है. बुधवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मंगलवार को 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, दोनों दिन अधिकतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार को 12 बजे बाद धूप निकला था, जबकि बुधवार को दोपहर के दो बजे तक धूप नही निकला. ठंड से जन जीवन प्रभावित हुई है. सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों में कर्मी देर से पंहुच रहे हैं, जबकि बाजार में ठंड के कारण भीड़ कम हो गई है.
पलामू में लुढ़का पारा, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
पलामू का लगातार तापमान गिर रहा है. पिछले 2 दिनों से शीतलहर चल रही है. बुधवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि मंगलवार को 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. सर्दी के सितम से जिला में जनजीवन प्रभावित हुई है.
तापमान में गिरावट
इसे भी पढ़ें- पलामू: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार
नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर विजिबलिटी 10 से 15 मीटर हो गई है. जिन इलाकों में हाइवे नदी के किनारे है, वहां विजिबलिटी 5 मीटर से भी कम है. पलामू में आम तौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह में में ठंड का असर बेहद कम होता है. लेकिन इस बार दिसंबर जैसी ठंड जनवरी के अंतिम सप्ताह में पड़ रही है. पलामू में लगातार तापमान गिर रहा है लेकिन कहीं भी अलाव की व्यवस्था नजर नही आ रही है.
Last Updated : Jan 27, 2021, 3:26 PM IST