झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में विधानसभा चुनाव के दौरान जवानों पर हमले की साजिश नाकाम, पांकी से लैंड माइंस बरामद - पलामू के बंदरचुआ जंगल से लैंड माइंस बरामद

पलामू में सुरक्षाबलों ने पलामू-लातेहार सीमावर्ती क्षेत्र के बंदरचुआ जंगल में लावारिस हालत में दो लैंड माइंस बरामद किया. जिसके बाद सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उसे नष्ट किया. घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है.

लैंड माइंस बरामद

By

Published : Nov 8, 2019, 3:17 PM IST

पलामू में विधानसभा चुनाव के दौरान जवानों पर हमले की साजिश नाकाम, पांकी से लैंड माइंस बरामद

पलामू: विधानसभा चुनाव के दौरान जवानों पर हमला करने की साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले सीआरपीएफ और पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. सुरक्षाबलों ने पांकी क्षेत्र के जंगलों से लैंडमाइंस बरामद किया है, जिसे सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू-लातेहार सीमावर्ती क्षेत्र के बंदरचुआ जंगल में लावारिस हालत में दो लैंड माइंस पड़े हुए हैं, जिसके बाद सीआरपीएफ 134 बटालियन और पलामू पुलिस की एक टीम सर्च अभियान में निकली और दोनों लैंडमाइंस को बरामद किया.

इसे भी पढ़ें:-करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, हुसैनाबाद क्षेत्र में ये चौथी घटना

सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर दोनों लैंड माइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया है. दोनों लैंड माइंस पांच 5 किलो के हैं. जानकारी के अनुसार जिस इलाके में लैंड माइंस बरामद हुआ है वह इलाका कुख्यात माओवादी नीरज सिंह खरवार का है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार लैंड माइंस चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए तैयार किया गया था. पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details