पलामू : खेतो में फसल पक कर तैयार हो गए हैं. फसल को देख किसान खुश तो हो रहे लेकिन दूसरे पल लॉकडाउन की याद आते ही मायूस हो जाते हैं. करीब डेढ़ महीने पहले पलामू में बारिश और ओलावृष्टि ने रबी फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पंहुचाया था. उससे पहले पलामू में सुखाड़ की समस्या थी. सुखाड़ से जूझते हुए किसानों ने हिम्मत कर के फसल लगाई. लेकिन किसानों को सुखाड़ के बाद, बारिश और बारिश के बाद लॉकडाउन ने झटका दे दिया है. इस झटके ने किसानों के कमर को तोड़कर दिया है.
फसल है तैयार, नहीं मिल रहे मजदूर
लेस्लीगंज प्रखंड के मुंदरिया गांव के किसान अमोद सिंह और नगीना सिंह ने कई एकड़ में गेंहू की फसल लगाई है. दोनों ने अलग से चना और अरहर की भी फसल लगाया है. दोनों के फसल तैयार हो गए हैं लेकिन वे मजबूर हैं कि फसल को काट नहीं सकते हैं. फसल को काटने के लिए उन्हें 20 से 25 मजदूर चाहिए, लॉकडाउन के कारण वे मजदूरों को बुला नहीं सकते हैं.
ये भी पढे़ं-झारखंड के सिर्फ 2 शहरों में कोरोना की जांच, कैसे रुकेगा संक्रमण