झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानिए झारखंड के किस सांसद की संपत्ति 5 साल में घटकर हो गई आधी

चुनाव के दौरान प्रत्याशी अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हैं. अक्सर देखा गया है कि एक चुनाव से दूसरे चुनाव के दौरान लोगों की संपत्ति बढ़ती है, लेकिन पलामू सांसद और बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम की संपत्ति पिछले 5 साल में आधे से भी कम हो गई.

By

Published : Apr 7, 2019, 5:11 PM IST

वीडी राम, बीजेपी प्रत्याशी

पलामूः बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद विष्णु दयाल राम की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में घट कर आधे से भी कम हो गई है. जबकि नकद संपत्ति लगभग सात गुणा बढ़ गया है. विष्णु दयाल राम ने नामाकंन के दौरान जो शपथ पत्र दायर किया है, उसमें चल अचल संपत्ति का जिक्र किया है.

विष्णु दयाल राम ने 1971 में स्नातक (प्रतिष्ठा) किया है. उसके बाद आईपीएस बने. विष्णु दयाल राम झारखंड में डीजीपी रह चुके हैं. उन पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनका आवास रांची के कांके में है.

2014 में वीडी राम के पास कुल सकल संपति 1,70,66,022 रूपए की थी. जबकि 2019 में उनके पास 52,88,756.80 रुपए हैं. पत्नी के पास 2014 में 31.87 लाख था जबकि 2019 में 24.18 लाख है. 2014 में वीडी राम के पास 25 हजार नकद था. जबकि 2019 में 1,95,000 हैं. पत्नी के पास 2019 में 10 हजार नकद था. जबकि 2019 में 60000 नकद है. सांसद वीडी राम की आय का मुख्य स्रोत पेंशन, मकान किराया और सैलरी है. उनके पास स्वअर्जित संपति 78.94 लाख है, जिसमे रांची हेहल, पटना के अनीशाबाद स्थित फ्लैट शामिल हैं. वीडी राम के पास एक मारुति 800 और एक बोलेरो है. उनकी पत्नी के पास 424.8 ग्राम सोना है जो 12.75 लाख रुपये मूल्य का है. पलामू सांसद सह भाजपा प्रत्याशी के पास पांच वर्ष में घट कर आधे से भी कम हो गई संपति

ABOUT THE AUTHOR

...view details