पलामू: पलामू से लाखों की खैर की लकड़ी तस्करी कर पंजाब जा रही थी. इस दौरान वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके द्वारा पंजाब ले जाई जा रही करीब 15 लाख रुपये की खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया. यह पूरा मामला पलामू के तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र का है.
पलामू से लाखों की खैर की लकड़ी जा रही थी पंजाब, वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
पलामू से लाखों की खैर की लकड़ी तस्करी कर पंजाब जा रही थी. इस दौरान वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके द्वारा पंजाब ले जाई जा रही करीब 15 लाख रुपये की खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया. यह पूरा मामला पलामू के तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, वन विभाग को सूचना मिली थी कि तरहसी के इलाके से खैर की लकड़ी की तस्करी कर बाहर भेजी जा रही है, इसी सूचना के आलोक में वन विभाग ने एक टीम गठित कर छापेमारी की. इस छापेमारी में एक ट्रक से खैर की लकड़ी जब्त की गई, जबकि मौके से पंजाब के मोहाली के लेलीचौकी थाना क्षेत्र के डेराबस्सी के रहने वाले हरनेक सिंह और मंगतराम को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने वन विभाग की टीम को बताया कि वह शुरुआत में लकड़ी को लेकर वाराणसी जाने वाले थे, वहां किसी प्रकार की दिक्कत होने पर लकड़ी को सीधे पंजाब ले जाया जाना था. खैर की लकड़ी का इस्तेमाल कत्था बनाने में होता है. मामू का इलाका खैर की लकड़ी के लिए काफी चर्चित रहा है.