झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली का अवैध कनेक्शन करने वाले 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, 83 हजार का जुर्माना भी लगा - JBVNL Special Raid for Electricity Theft

जेबीभीएनएल के अभियंताओं ने बिजली चोरी से संबंधित एक विशेष छापामारी अभियान चलाया (JBVNL Special Raid for Electricity Theft). जिसमें अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करते 10 लोग पाए गए. उन पर हैदरनगर थाना में बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कर 83 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

Electricity Theft
Electricity Theft

By

Published : Sep 14, 2022, 3:29 PM IST

पलामू:जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीभीएनएल) के अभियंताओं ने विशेष छापामारी अभियान चलाया (JBVNL Special Raid for Electricity Theft). इस छापामारी अभियान में अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करते 10 लोग पाए गए. सभी के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली चोरी कर उपयोग करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही उन पर 83 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें:पलामू के नावाजयपुर में मवेशी चरा रहे लोगों पर वज्रपात, बच्ची समेत दो की मौत

एफआईआर में शामिल लोग:जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें रामदीप प्रजापति, वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार, बुद्धि पासवान, रविंद्र मेहता, जयराम यादव, अनिल कुमार यादव सभी ग्राम बरेवा, बलराम मेहता, जयराम मेहता ग्राम सोबा व प्रमोद चौहान ग्राम कनौदा का नाम शामिल हैं. इन पर बगैर वैध कनेक्शन लिये निजी घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व खेत में तार खींचकर पटवन करने का आरोप लगाया गया है. जेबीभीएनएल के जूनियर अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन पर 83 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में उनके अलावा मानव दिवसकर्मी जितेन्द्र ठाकुर, ओबैद सिद्दीकी व मनोज कुमार शामिल थे.

जूनियर अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों को वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करना चाहिए. इसके लिये उनकी सुविधा अनुसार कई स्थानों पर निर्धारित दिवस व तिथि को विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा है कि जेबीभीएनएल का आगे भी छापामारी अभियान जारी रहेगा. इस दौरान अवैध बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details