पलामू: साल 2020 पलामू पुलिस के लिए कई मायनों में उपलब्धियों से भरा रहा है. इस साल करीब 576 से अधिक अपराधी जबकि दो दर्जन से अधिक नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इसी आधार पर 2021 के लिए भी योजना तैयार की गई है. नए वर्ष में पलामू एसपी संजीव कुमार ने नक्सल और अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष योजना तैयार किया है, जबकि सोशल पुलिसिंग के लिए विशेष पहल की गई है. ईटीवी भारत ने पूरे मामले को लेकर एसपी संजीव कुमार ने खास बातचीत किया.
ये भी पढ़ें- असम में हो रहे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते स्वर्ण समेत कांस्य और रजत पदक
थाने में लगाया जाएगा जनता दरबार
पलामू में बढ़ते जमीन विवाद के मामले को देखते हुए पुलिस ने विशेष पहल की है. अब थानों में भी जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा ताकि आम लोगों की जमीन संबंधित समस्याओं का निबटारा किया जा सके. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पलामू डीसी के साथ बातचीत कर जमीन संबंधी समस्या के निबटारे के लिए विशेष पहल की जा रही है. थाने स्तर पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी जनता दरबार लगाएंगे और अंधविश्वासों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
नक्सल और अपराध पर विशेष नजर
नए साल में नक्सल और आपराधिक गिरोह को टारगेट किया गया है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि अपराध और नक्सल के खिलाफ विशेष योजना तैयार की गई है. इस पर पुलिस अधिकारियों के विशेष निर्देश दिए गए हैं. वरीय अधिकारियों ने बैठक कर विशेष योजना तैयार की है और नक्सल और आपराधिक गिरोहों की सूची तैयार की गई है, ताकि उन पर नकेल कसी जाए.