पलामू:11 सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य भर में जनसेवक हड़ताल पर हैं. उनका चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है. पलामू में भी जनसेवक आंदोलन पर हैं और हड़ताल पर चले गए हैं. शनिवार को झारखंड राज्य जनसेवक संघ ने हड़ताल के पांचवें दिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के आवास का घेराव किया.
Palamu News: जनसेवक लगाएंगे हड़ताली पौधा और करेंगे रक्तदान, 11 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल - पलामू जनसेवक हड़ताल की खबर
जनसेवक लगाएंगे हड़ताली पौधा और करेंगे रक्तदान, 11 सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल पर है जनसेवक
पलामू में जनसेवक कचहरी परिसर में एक नीम के पेड़ के नीचे आंदोलन कर रहे हैं. जनसेवकों ने घोषणा करते हुए कहा है कि पलामू में वे हड़ताली पौधा लगाएंगे. जिसके छांव के नीचे लोक सेवक आंदोलन करेंगे. आंदोलन करने वाले लोक सेवक एवं अन्य लोगों को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जनसेवक पेड़ लगाएंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे. हड़ताल पर बैठे जनसेवकों ने कहा है कि आंदोलन के दौरान रक्तदान करेंगे. कहा कि उनके पद का नाम है जनसेवक, वे जनता की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.
दरअसल जनसेवक कृषि विभाग से संबंधित पद है, लेकिन यह ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित होता है. झारखंड राज्य जनसेवक संघ 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. जनसेवकों का ग्रेड पे 2400 घटाकर 2000 कर दिया गया है. जिस कारण वे नाराज हैं. सरकार का यह तुगलकी फरमान है. उनका ग्रेड पे बढ़ने की जगह घटाया गया है.
जनसेवक संघ के पलामू जिला अध्यक्ष आलोक पांडेय ने कहा कि वे भीषण गर्मी में भी आंदोलन करने को मजबूर हैं. सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. जनसेवकों का शोषण किया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी की निगरानी में जनसेवक कार्य करते हैं. लेकिन उनका मूल विभाग कृषि है. उनके पद का भी नाम बदलने की जरूरत है, उनके पद को जनसेवक से बदलकर कृषि प्रसार पदाधिकारी करने की जरूरत है. जनसेवकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वे आंदोलन पर रहेंगे.