पलामू: हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने और श्रद्धांजलि देने को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. वहीं, प्रमंडल प्रभारी प्रभा देवी ने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए.
निकाला गया कैंडल मार्च
जिले के हैदरनगर में भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुष्कर्म और निर्मम हत्या में दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च के माध्यम से भीम आर्मी की पलामू प्रमंडल प्रभारी और भीम आर्मी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रभा देवी ने हाथरस की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने यूपी के सीएम और देश के पीएम पर तीखा प्रहार किया.
हाथरस की बेटी को मिले इंसाफ
प्रमंडल प्रभारी प्रभा देवी ने हाथरस की बेटी को इंसाफ की मांग की है. उन्होंने घटना में शामिल दरिंदों को फांसी देने की मांग की है. कैंडल मार्च बभन्डीह गांव से शुरू हुआ जो रेलवे गुमटी चौक पर श्रद्धांजलि सभा मे तब्दील हो गया. सभी ने हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में भीम आर्मी के युवा, महिलाओं के अलावा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिए हुए नारे लगाए. जिसपर भारत की बेटियों के सम्मान में, हर इंसान हैं मैदान में, बहन के दोषियों को फांसी दो, योगी सरकार इंसाफ दो आदि नारे लिखे हुए थे.