झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: लॉकडाउन में भी बालू का अवैध खनन था जारी, 11 ट्रैक्टर जब्त - palamu crime

लॉकडाउन में इतनी सख्ती अपनाने के बावजूद जिले के कई बालू घाटों से रात में बालू की ढुलाई जारी थी. मामले में जानकारी मिलते ही पलामू पुलिस ने छापेमारी की और 11 ट्रैक्टर जब्त किया.

11 tractors seized
11 ट्रैक्टर जब्त

By

Published : May 15, 2020, 9:42 AM IST

पलामू:जिले में पुलिस ने बालू माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकेया का है. जहां बालू माफिया अवैध तरीके से बालू उठा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बोकेया में अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे 11 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.

और पढे़- धनबादः पैसे चुकाएं, होटल में क्वॉरेंटाइन में रहें, प्रशासन ने शुरू की कवायद

मामले के बारे में जानकारी मिलते ही जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो और चैनपुर पुलिस ने बोकेया में छापेमारी की. जिस दौरान 11 ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पुलिस को आता देख ट्रैक्टर के ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गए. बाद में सभी ट्रैक्टर को पुलिस अपनी निगरानी में थाना लेकर पहुंची और सभी ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ एफआईआर कर, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details