पलामू: जिले के छत्तरपुर पुलिस ने एक उजले रंग के पिकअप वाहन से 5150 बोतल अवैध देसी शराब जब्त किया है. इस बाबत पुलिस ने बताया कि अवैध शराब जपला के रास्ते ले जाया जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई.
पलामू में पुलिस की छापेमारी, अवैध देसी शराब के 5150 बोतल बरामद - पलामू में अवैध शराब का कारोबार
पलामू के छत्तरपुर में पुलिस ने 5150 बोतल अवैध देसी शराब बरामद किया है. शराब पानी के बोतल के बीच छिपाकर पिकअप वाहन से ले जाया जा रहा था.
ये भी पढे़ं:26 दिसंबर को होगा वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे शामिल
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के क्रम में चालक और गाड़ी मालिक मनिका थाना जिला लातेहार राहुल कुमार नाम बताया है. उक्त मामले में किसी तरह के कागज नहीं दिखाए जाने पर पुलिस वाहन को छत्तरपुर थाना ले आई. देसी शराब की 5150 बोतलें पाई गई. सभी शराब की बोतलें बहुत ही चालाकी से पानी के बोतल से छिपा कर रखी हुई थी. इस संबंध में छतरपुर थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.