पलामू: हैदराबाद में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पलामू में गिरफ्तार किया गया है (Hyderabad Accused Arrested from Palamu). हैदराबाद पुलिस ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में छापेमारी कर एहसान अली नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
पलामू में हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, लाखों की चोरी कर फरार अपराधी को किया गिरफ्तार
हैदराबाद में लाखों की चोरी करने वाले अपराधी को पुलिस ने पलामू से गिरफ्तार किया है (Hyderabad Accused Arrested from Palamu). इस पूरे अभियान में हैदराबाद के साथ पलामू पुलिस की टीम भी शामिल रही.
यह भी पढ़ें:पलामू में एक दर्जन चोरी का मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार
आरोपी मेदिनीनगर से गिरफ्तार: एहसान अली को हैदराबाद पुलिस लेकर बिहार के डिहरी इलाके में छापेमारी करने गई. गिरफ्तार एहसान अली गढ़वा के चिनिया इलाके का रहने वाला है और मेदिनीनगर के कुंजड़ा पट्टी में किराए के मकान में छुप कर रह रहा था. दरअसल एहसान अली कुछ महीने पहले हैदराबाद में कूलर मिस्त्री का काम करता था. एहसान अली मुजीब नामक व्यक्ति के यहां काम करता था और उसकी मजदूरी करीब 60 हजार रुपये बाकी थी.
क्या है पूरा मामला: एक दिन मुजीब घर से बाहर निकला था. इसी का फायदा उठाकर एहसान तिजोरी से लाखों रुपय और जेवरात लेकर भाग गया था. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पूरे मामले में हैदराबाद में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए पलामू के मेदिनीनगर में पहुंची और छापेमारी कर एहसान को गिरफ्तार किया. एहसान ने हैदराबाद पुलिस को बताया है कि चोरी के जेवरात को उसने अपनी बहन के घर पर छुपा कर रखा है. बहन का घर बिहार के डिहरी इलाके में है. इस पूरे अभियान में हैदराबाद के साथ पलामू पुलिस की टीम भी शामिल थी. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र (Medininagar Town Police Station Area) के टीओपी 1 के प्रभारी रेवा शंकर राणा ने बताया कि हैदराबाद पुलिस एहसान को अपने साथ ले गई है. एहसान काफी दिनों से छुपकर यहां रह रहा था.