पलामू:हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह यमुना एक्सप्रेस वे हादसे के मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलने उनके गांव कचरा पहुंचे. उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की बात कही. इस दौरान विधायक ने परिजनों से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
यमुना एक्सप्रेस वे हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले हुसैनाबाद विधायक, कहा- यूपी सरकार से मदद दिलाने का करेंगे प्रयास
यमुना एक्सप्रेस वे हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह कचरा गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और आर्थिक सहायता भी अपनी ओर से की. इस दौरान विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को यूपी सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेंगे. Hussainabad MLA meets families of deceased.
Published : Oct 22, 2023, 5:27 PM IST
परिवार को राहत पहुंचाने के लिए यूपी और झारखंड के सीएम को लिखेंगे पत्रःइस दौरान हुसैनाबाद विधायक ने पीड़ित परिवारों को घटना स्थल से शव को गांव लाने में आर्थिक सहायता भी की. साथ ही विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हादसे में घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि वह यूपी सरकार से मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा और घायलों का समुचित उपचार कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में यूपी और झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे.
बहनोई के श्राद्ध कर्म में शामिल होने हुसैनाबाद आ रहे थे परिवार के सदस्यः मालूम हो कि शनिवार को दिल्ली से अपने बहनोई के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आ रहे हुसैनाबाद के कचरा गांव निवासी बैठा परिवार के पांच लोगों की मौत कार दुर्घटना में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हो गई है. हादसे में कचरा गांव निवासी रामप्रीत बैठा के दो पुत्र, एक बहू और पोती की मौत हुई है. जबकि गाड़ी के चालक की भी मौत हो गई है. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व रामप्रीत बैठा के दामाद की मौत हुई थी. जिसके श्राद्ध कर्म में शामिल होने दिल्ली से परिवार के सदस्य कार से आ रहे थे.