झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Karam Puja 2023: बिहार के रोहतास किला से जुड़ा है झारखंड के करम पूजा का इतिहास, जानें क्या है वो - झारखंड न्यूज

झारखंड में करमा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. भाई बहन के भाई बहन का पर्व करमा की कई धार्मिक मान्याएं हैं. इसके साथ ही बिहार के रोहतास किला से झारखंड के करम पूजा का इतिहास जुड़ा है.

history of Karam Puja of Jharkhand linked to Rohtas Fort of Bihar
बिहार के रोहतास किला से जुड़ा है झारखंड के करम पूजा का इतिहास

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 5:17 PM IST

बिहार के रोहतास किला से जुड़ा है झारखंड के करम पूजा का इतिहास

पलामूः झारखंड के साथ-साथ बिहार से सटे हुए इलाकों में सोमवार को करमा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. करमा पूजा से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं हैं और इसका अपना इतिहास भी है. करमा पूजा का इतिहास बिहार के रोहतास किला से भी जुड़ा हुआ.

इसे भी पढ़ें- Karam Puja 2023: कोडरमा में करमा महोत्सव की धूम, करम डाइर के साथ अखरा में झूमे लोग

इतिहासकार इस संबंध में कई बिंदुओं पर जानकारी और करमा पूजा के बारे में बताते हैं. इतिहासकार बताते हैं कि कैसे आक्रमणकारियों से बचने के लिए एक करम पेड़ के नीचे कुड़ुख समाज के लोगों ने शरण ली थी. पलामू के जीएलए कॉलेज के शिक्षक बर्नाड टोप्पो ने बताया कि ये बात सन 1200 के आसपास की है, जब रोहतास स्टेट में कुड़ुख समाज का समावेश था और उनका व्यापार फल-फूल रहा था. उस दौरान आक्रमणकारियों ने रोहतास किला पर हमला करने की योजना तैयार की. इसकी जानकारी दो भाई करमा और धरमा को जानकारी मिली.

दोनों भाइयों ने तत्कालीन राजा को इसकी जानकारी दी और आक्रमण से बचने ले लिए कुड़ुख समाज के लोगों ने रोहतास की गुफाओं में शरण ली. इसी किले के पास एक बड़े करम के पेड़ के नीचे सात दिन और सात रातों तक कुड़ुख समाज की महिलाएं और बच्चे छुपे हुए थे. इस घटना के बाद से करम पेड़ का महत्व कुड़ुख समाज में काफी माना जाता है और इसकी पूजा की जाती है. करमा पूजा के दिन करम पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर बहनें करमा और धरमा की तरह अपनी रक्षा के लिए का वचन अपने भाइयों से लेती हैं

सोमवार को पलामू के जीएलए कॉलेज परिसर में करमा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. यह आयोजन आदिवासी छात्रों के द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान पूजा का आयोजन कर सुख समृद्धि की कामना की गई. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य के साथ अखरा में झूमते-गाते इस उत्सव को मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details