झारखंड

jharkhand

तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवार को रौंदा, दोनों की मौत

By

Published : May 18, 2023, 11:23 AM IST

पलामू में एक तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

High speed bus crushed two bike riders in Palamu
High speed bus crushed two bike riders in Palamu

पलामू:नावाबाजार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 98 पर एक बेकाबू बस ने दो अलग-अलग बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. वहीं बस ड्राइवर घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच है और मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:Sahibganj News: अलकतरा प्लांट में लगी आग, बुझाने में जल गया दमकल कर्मचारी

जानकारी के अनुसार छोटू प्रसाद नाम का युवक नेशनल हाइवे 98 के किनारे नवनिर्मित घर से कहीं जाने के लिए जैसे ही बाइक लेकर सकड़ पर उतरा पीछे से तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी. यही नहीं बस छोटू को रौंदने के बाद डिवाइडर से टकराते हुए सामने से आ रही एक दूसरे बाइक सवार को भी रौंद दिया. इस घटना में छोटू प्रसाद और एक अन्य बाइक सवार चंद्रप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल से कुछ दूरी पर जाने के ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया. मृतक छोटू प्रसाद स्थानीय पत्रकार का भाई है, जबकि चंद्रप्रकाश पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मृतक छोटू प्रसाद के पिता की भी कुछ वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए उनका रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे 98 को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. मामले की जानकारी मिलते ही नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details