टनल हादसा पर हेमंत सोरेन का बयान पलामू: केंद्र से बड़े-बड़े दिग्गज झारखंड पहुंच रहे हैं और ये मंत्र फूंक रहे हैं. यह चतुर किस्म के लोग हैं जो राज्य में संप्रदायवाद को बढ़ाने के साथ-साथ यह अगड़ों पिछड़ों को भी लड़ा रहे हैं. यह बात झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में कही.
दरअसल, हेमंत सोरेन पलामू में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई विषयों पर कार्यकर्ताओं से जानकारी हासिल की और उन्हें चुनाव के तैयारी के बारे में टिप्स दिए. हेमंत सोरेन ने कहा कि अपनी कार्यशैली की बदौलत जो साजिश चल रही है उसे खत्म करना होगा. हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि झारखंड के 14 में से 13 लोकसभा सीट यूपीए का था. सीटों पर कब्जा जमाने के लिए मेहनत करनी होगी.
उत्तराखंड में मजदूर फंसे थे बड़े घर के बेटे होते थे कुछ घंटे में बाहर निकाल दिया जाता: सीएम हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में मजदूर 17 दिन तक टनल में बंद थे. सीएम ने कहा कि मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कई जगह से एक्सपर्ट बुलाए गए थे. यहां तक कि रेस्क्यू के लिए विदेशों से भी एक्सपर्ट बुलाए गए थे. सीएम ने कहा कि बड़े घर के बेटे होते तो सभी मजदूरों को कुछ ही घंटे में बाहर निकाल दिया जाता. सीएम ने कहा कि 2019 से राज्य की परिस्थितियों बदली है, लोग सुखी संपन्न हुए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी मोर्चा के लोग एकजुट हो जाएं और चुनाव की तैयारी करें. कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ-साथ लातेहार के विधायक बैजनाथ राम समेत कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-