झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा स्वास्थ्य विभाग, सिविल सर्जन ने जारी की चेतावनी

पलामू में एक जांच के दौरान कई फर्जी क्लीनिक पाए गए. जिसके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने टीम बनाकर कार्रवाई करेगी. वहीं पलामू सिविल सर्जन ने शनिवार को एक पत्र जारी कर चेतावनी भी दी है.

Health department will take action
फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 15, 2019, 12:59 PM IST

पलामूः शहर में फर्जी क्लिनिक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम तैयार किया है. टीम में शामिल अधिकारी गोपनीय रूप से कार्रवाई करेंगे. पलामू में पिछले तीन महीने में तीन फर्जी क्लिनिक पकड़े गए हैं, जबकि दो जगहों दो मरीजों की जान गई है.

देखें पूरी खबर

पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने शनिवार को एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में एक सप्ताह के अंदर फर्जी क्लीनिकों को बंद करने को कहा है. बंद नहीं करने वाले क्लिनिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पलामू में फर्जी क्लिनिक मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में CAB का असर, हावड़ा-खड़गपुर स्टेशन के पास उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, कई ट्रेनें रद्द

सिविल सर्जन बताते है कि फर्जी क्लिनिक बड़ी समस्या बन गई है, वे मरीजों का इलाज के साथ साथ सर्जिकल इलाज भी कर रहे हैं. फर्जी डॉक्टर जिसे कुछ भी जानकारी नहीं है वह ऑपरेशन कर रहा है, जिससे मरीजों की जान पर खतरा बन गया है. उन्होंने बताया कि पहले इस तरह के कई मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details