झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, 21 लोगों को किया गया आइसोलेट

कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध मरीजों को लेकर पलामू स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. इसे लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के 21 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर
21 people isolated in Palamu

By

Published : Apr 17, 2020, 2:20 PM IST

पलामू: कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. इसको लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के 21 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. सभी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आने की वजह से उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. इससे पहले 17 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिन्हें होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह देकर छोड़ दिया गया है.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार का बयान

21 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बांकी

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 5 संदिग्ध मरीज को चौकड़ी गांव के समीप नवनिर्मित अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. आइसोलेशन सेंटर को कोरोना केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. जबकि 16 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर सड़या में रखा गया है. कुल 21 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि सभी को बेड, भोजन, पानी की पूरी व्यवस्था की गई है और क्वारेंटाइन में रखे गए लोगों में अधिकांश लोग दूसरे राज्य से लौटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना से निपटने के लिए क्या है सरकार की तैयारी, झारखंड हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, 17 अप्रैल को होगी सुनवाई

नहीं मिला है कोई संक्रमित मरीज

चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी में कोरोना वायरस का लक्षण नहीं पाया गया है. उन्हें एहतियात के लिए क्वारेंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक अनुमंडल क्षेत्र में कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला है, साथ ही लॉकडाउन से थोड़े पहले भी जो लोग किसी दूसरे राज्य से आए हैं, उन्हें भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. वहीं, डॉ साहिल नयन रजनीश ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर सड़या मध्य विद्यालय में बना है और लगातार भ्रमण कर सभी सेंटरों पर नजर रखी जा रही है. किसी संदिग्ध में कोरोना के संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details