पलामू: कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. इसको लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के 21 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. सभी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आने की वजह से उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. इससे पहले 17 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिन्हें होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह देकर छोड़ दिया गया है.
21 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बांकी
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 5 संदिग्ध मरीज को चौकड़ी गांव के समीप नवनिर्मित अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. आइसोलेशन सेंटर को कोरोना केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. जबकि 16 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर सड़या में रखा गया है. कुल 21 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि सभी को बेड, भोजन, पानी की पूरी व्यवस्था की गई है और क्वारेंटाइन में रखे गए लोगों में अधिकांश लोग दूसरे राज्य से लौटे हुए हैं.