झारखंड

jharkhand

कोरोना वायरस के कारण हैदरनगर के अधेड़ की मक्का में हुई मौत, इलाके में मातम

By

Published : Jun 13, 2020, 10:18 PM IST

पलामू में सिघना गांव निवासी मो. शाह आलम खान की मौत सउदी अरब के मक्का के एक अस्पताल में हो गई. अस्पताल जाने के बाद उन्हें कोरोना संक्रमण का पता लगा. करीब 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. शनिवार को अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई.

Haidernagar person died in Mecca due to corona virus
कोरोना वायरस से हैदरनगर के युवक की मक्का में हुई मौत

पलामू: जिले के हैदरनगर थाना अंतर्गत सिघना गांव निवासी 45 वर्षीय मो. शाह आलम खान की मौत सउदी अरब के मक्का के एक अस्पताल में हो गई. उन्होंने 23 मई से कोरोना संक्रमण से लड़ने के बाद शनिवार को अंतिम सांस ली. इसकी जानकारी उनके भतिजा दुलारे खान ने दी. उन्होंने बताया कि उनके चाचा को सर्दी बुखार 23 मई को हुआ था. पूरे इलाके में कर्फ्यू की वजह से वह कहीं इलाज के लिए नहीं जा सके थे. जब तबियत ज्यादा बिगड़ी तब आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल भिजवाया.

ये भी पढ़ें: कोलकाता से सासाराम जाने वाली बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, 20 से अधिक यात्री घायल

अस्पताल जाने के बाद उन्हें कोरोना संक्रमण का पता लगा. करीब 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. शनिवार को अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई. उनको सूपूर्द ए खाक मक्का में ही किया जायेगा. दुलारे खान ने बताया कि वह विगत आठ वर्ष से मक्का में रहते थे. तीन माह की छुट्टी खत्म कर 15 फरवरी 2020 को घर से मक्का गये थे. उन्होंने बताया कि घर से वह हमेशा फोन पर बात करते थे. उनकी स्थिति पर घर के लोग और वहां रह रहे इस क्षेत्र के अन्य लोग भी नजर रख रहे थे. मो. शाह आलम की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. गांव में भी मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details