पलामूः तालाब में नहाने के क्रम में डूबकर एक बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची की छोटी बहन भी तालाब में नहाने के लिए गई थी. बड़ी बहन को डूबता देख कर वह शोर मचाने लगी. जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बच्ची को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. हालांकि अधिक देर तक पानी में डूबे रहने के कारण बच्ची की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने तालाब से बच्ची के शव को बाहर निकाला. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. यह घटना पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना गांव में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. मृतका की पहचान सबिया खातून के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-आसमानी कहर: 24 घंटे में चार की मौत, मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी
दो बहनें गई थी तालाब में स्नान करने, एक की डूबने से मौतःजानकारी के अनुसार सबिया खातून नामक बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ तालाब में नहाने गई थी. इस क्रम में सबिया गहरे पानी में चली गई और डूब गई. साबिया को डूबते देख उसकी छोटी बहन चिल्लाते हुए घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शव को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालःमामले में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की बच्ची की डूबने से मौत हुई है. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बच्ची स्कूली छात्रा थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार जिस तालाब में बच्ची नहाने गई थी वह घर से मात्र करीब 700 से 800 मीटर की दूरी पर है.