पलामू: मेदिनीनगर से करीब 28 किलोमीटर दूर रामगढ़ में 120 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया. कहा जा रहा है कि इनमें से कई लोगों ने साल 2008 में ईसाई धर्म अपनाया लिया था, जो अब वापस अपने मूल धर्म में आ गए हैं.
BJP और RSS नेताओं की मौजूदगी में 120 लोगों की हिंदू धर्म में घर वापसी - पलामू
पलामू में 120 लोगों ने एक बार फिर से हिंदू धर्म अपना लिया. घर वापसी कार्यक्रम के दौरान आरएसएस और बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव में जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच ने घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें 28 परिवार के 120 लोगों ने सनातन धर्म अपनाया. इनमें से छह परिवार आदिवासी हैं जबकि अन्य परिवार अनुसूचित जाति के हैं. इन लोगों ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने इसाई धर्म अपनाया था. अब ग्रामीणों के कहने पर वे फिर से हिंदू धर्म अपना रहे हैं.
घर वापसी कार्यक्रम के दौरान गढ़वा के रंका स्टेट के राजा गुलाब सिंह ने सभी के पांव धोकर घर वापसी करवाई. इसके बाद सभी लोगों ने यज्ञ में भाग लिया. घर वापसी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और आरएएस के बड़े नेता मौजूद रहे. वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांतीय संयोजक संदीप उरांव ने बताया कि घर वापसी कार्यक्रम लगातार जारी है और आगे भी अन्य क्षेत्रों में इसे चलाया जाएगा.