झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में छठ महापर्व पर गंगा आरती का दिखा अद्भुत नजारा, भक्तों की उमड़ी भीड़ - Chattarpur of Palamu

पलामू के छत्तरपुर में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया. वाराणसी से आए पुजारियों ने मंदेया नदी में भव्य गंगा आरती की. वहीं लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

गंगा आरती करते हुए पुजारी

By

Published : Nov 3, 2019, 8:49 AM IST

पलामू: छत्तरपुर के मंदेया नदी में वाराणसी से आये पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती की. जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. छत्तरपुर प्रखंड के लोगों के लिए यह दूसरा अवसर था. वहीं, सूर्य मंदिर के मंदेया नदी में गंगा आरती का आनंद लेने वाले हर शख्स ने एक ही बात कही कि यह नजारा अद्भुत था. घाट पर अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी थी.

देखें पूरी खबर

बता दें कि शनिवार को देर शाम को अस्ताचलगामी और रविवार सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. लोक आस्था का यह पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया. सभी जगह सामाजिक संगठनों और प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे.

ये भी देखें- भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

सामाजिक संगठनों ने सफाई व्यवस्था के साथ-साथ छठव्रतियों की सुविधा का भी ख्याल रखा. उनके बीच फल, दूध और दातुन का वितरण भी किया गया. जनप्रतिनिधियों ने छठ घाटों पर जाकर स्थिति का आकलन किया और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details