पलामू: जिला पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठगी का आरोपी निरंजन कुमार चैनपुर थाना का रहने वाला है, निरंजन पर अपने करीबी रिश्तेदारों को ठगने का आरोप है. चैनपुर थाना क्षेत्र के रामलाल राम, वीरेंद्र मेहता, छोटू राम, चंदन साहू, नंदकिशोर राम, कमलेश राम, जोकी राम नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत किया था कि रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी की गई है. निरंजन राम ने सभी से डेढ़ डेढ़ लाख रुपये की रकम वसूली है. निरंजन ने सभी को रेलवे के डी ग्रुप में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा वसूला था.
पलामू: रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने रिश्तेदार से ही ठगी की थी. पुलिस ने आवेदन के अनुसंधान के आधार पर निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधी
ये भी पढ़ें-बीजेपी का आरोप समर्थकों की फौज और गाड़ियों के काफिले से लालू से मिलने पहुंचे तेजप्रताप, प्रशासन करे कार्रवाई
पुलिस ने आवेदन के अनुसंधान के आधार पर निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. निरंजन कुमार पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर सभी से पैसे वसूला है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि निरंजन कुमार शातिर है और खुद ही अपने गिरोह का संचालन करता था. रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर व कई लोगों को शिकार बनाता था.