पलामूःपलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में सुनील चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी उठाई रोड थाना क्षेत्र के बिरजा के रहने वाले हैं. जबकि शंकर चौधरी और रूपु चौधरी गढ़वा के मझिआंव के रहने वाले है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रहे हैं कि हथियार का क्या इस्तेमाल होना था और कहां से हथियार को खरीदा गया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए बरामद
गढ़वा में माइक्रो इरिगेशन टपक सिंचाई अधिक उपयोगी पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने शुक्रवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की. पलामू डीसी शशीरंजन, लातेहार एसपी अबू इमरान और टॉप अधिकारी मौजूद थे. बैठक में आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि पलामू और गढ़वा रेन शैडो एरिया में आता है. यहां बारिश कम होती है. जिससें माइक्रो इरिगेशन और टपक सिंचाई अधिक उपयोगी साबित होगी. बैठक में कई योजनाओं की समीक्षा की गई, ताकि किसानों को फायदा हो सके.
संयुक्त वामपंथी मोर्चा सरकार के नीतियों के खिलाफ दिया धरना