पलामू: पाटन थाना क्षेत्र से चार इंटरस्टेट चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों का आतंक झारखंड और बिहार के कई जिलों में था. यह गिरोह कार से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने एक कार और भारी मात्रा में चोरी के सामान जब्त किए हैं. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पाटन थाना क्षेत्र में एक कार से कुछ संदिग्ध लोग इलाके की रेकी कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने पाटन थाना क्षेत्र के कुन्दरी के इलाके में सर्च अभियान शुरू किया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने देखा कि एक कार रोड के किनारे खड़ी है और चार लोग अगल-बगल है.
ये भी पढ़ें-किराना दुकान में चोरीः 6 घंटे में दो चोर गिरफ्तार
पुलिस के नजदीक पंहुचते ही सभी भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने दौड़ा के एक चोर दीपक कुमार गुप्ता उर्फ डिक्की को गिरफ्तार किया. दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने छतरपुर के लोहराही के रहने वाले कमलेश यादव, नौडीहा बाजार के करमडीह पिंटू राम और छतरपुर के कवअल में सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार किया. जबकि दीपक कुमार गुप्ता छतरपुर के नावाडीह का रहने वाला है. गिरफ्तार चोरों ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. गिरफ्तार चोर पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, बिहार के गया और औरंगाबाद जिला के घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने चारों की निशानदेही पर एक कार, चोरी के दो बाइक, एक ऑटो, सिलाई मशीन, मोबाइल समेत कई सामग्री को जब्त किया है.
10 सदस्यों का है गिरोह: गिरफ्तार चोरों के गिरोह में कई बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया है कि गिरोह में 10 सदस्य हैं. जिसमें बिट्टू कुमार उर्फ छोटा बिट्टू और सूरज कुमार बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाटन, पड़वा, राजहरा, नावाबाजार, टाउन और छत्तरपुर थाना की पुलिस ने एक साथ छापेमारी की. गिरोह के सदस्य कार से इलाके की रेकी करते थे, उसके बाद आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.