पलामू: जिले में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में पिता, पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गई. पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के धावा माइंस के पास सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों गढ़वा के भंडरिया से पलामू के मेदिनीनगर बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में रामगढ़ के धावा के पास ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. मौके पर ही अर्जुन तिर्की और उसकी बेटी इंदु की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ट्रैक्टर और चालक को छानबीन कर रही है.
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 2 घायल
वहीं, दूसरी घटना डालटनगंज रामगढ़ रोड में ही अमझरिया घाटी में हुई. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक उपेंद्र गुप्ता डालटनगंज से रामगढ़ जा रहा था. इसी क्रम में टेंपू दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौके पर ही उपेंद्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.