झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मनातू चक रोड से चार लैंडमाइंस बरामद, विस्फोट कर किया गया नष्ट - मनातू चक रोड से चार लैंड माइंस बरामद

four Landmines recovered in Palamu
बरामद लैंडमाइंस

By

Published : Sep 25, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 12:32 PM IST

10:19 September 25

मनातू चक रोड से चार लैंडमाइंस बरामद

लैंडमाइंस को किया गया नष्ट

पलामू: अतिनक्सल प्रभावित इलाके मनातू चक रोड में पुलिस ने चार लैंडमाइंस बरामद किया है. चारों लैंडमाइंस 35 से 40 किलो के हैं. मौके पर जगुआर की बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर लैंडमाइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया. एसपी संजीव कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःदुकान के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर 5 दमकल की गाड़ी मौजूद

पलामू के अतिनक्सल प्रभावित इलाका मनातू चक रोड से पुलिस ने चार लैंडमाइंस बरामद किया है. चारों लैंडमाइंस करीब 35 से 40 किलो के हैं. पुलिस और सुरक्षा बल इलाके को सेनेटाइज कर सर्च अभियान चला रहे हैं. पलामू एसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि बरामद लैंडमाइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है. इलाके में एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस इलाके में नजर बनाए हुए हैं. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू चक रोड के गिदनी मोड़ के पास लैंडमाइंस है. इसी सूचना के आलोक में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने लैंडमाइंस को विस्फोट कर नष्ट किया.

स्थापना सप्ताह पर माओवादियों ने सुरक्षाबलों को किया था टारगेट 

माओवादियों का 21 से 27 सितंबर तक स्थापना दिवस चल रहा है. स्थापना दिवस पर माओवादियों ने सुरक्षाबलों को टारगेट किया था. लैंडमाइंस कुछ दिनों पुराना था. इलाके में अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मनातू चक रोड अतिनक्सल प्रभावित है. 14 किलोमीटर की इस रोड पर पिछले एक दशक में 50 से अधिक लैंडमाइंस मिले हैं. जबकि आधा दर्जन से अधिक बार सुरक्षाबलों पर हमला हुआ है. मनातू चक रोड को बनाने में दशक लग गए थे. सुरक्षाबलों की मौजूदगी में बनाया गया है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details