झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में JJMP के 4 नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई राज

पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने JJMP के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इन सभी पर पलामू और गढ़वा में कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

four JJMP naxalites arrested in Palamu
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2020, 4:48 PM IST

पलामू: जिला में नक्सलियों के लिए उनके समर्थक आंख और कान बन गए हैं. यहां तक कि बिना दस्ते के उनके समर्थक हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसका खुलासा पलामू में गिरफ्तार JJMP के नक्सलियों ने किया है.

देखें पूरी खबर

नक्सली समर्थक आम तौर पर ग्रामीण की भूमिका में रह रहे हैं, लेकिन नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम भी वही रहे हैं. पलामू पुलिस ने ऐसे ही JJMP के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किया है. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली, दस्ते के लिए आगजनी की घटना को अंजाम देते थे और आम दिनों में ग्रामीण की भूमिका में रहते थे.

इसे भी पढ़ें:-रांचीः पिकनिक से लौट रही लड़की से दुष्कर्म, आरोपी अब तक फरार

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि JJMP के नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में आए हुए हैं. इसी सूचना के अनुसार डीएसपी संदीप गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और विवेक यादव, राकेश यादव, आशीष यादव और विजय राम को गिरफ्तार किया. चारों JJMP के सक्रिय सदस्य हैं. चारों पर लेवी के पलामू और गढ़वा के कई इलाकों में आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप है. इसके अलावा भी उन्होंने पलामू और गढ़वा में कई घटना को अंजाम दिया है. ये सभी JJMP के कमांडर महेश भुइयां के दस्ते के सदस्य हैं.

पलामू में नक्सली बेहद कमजोर हुए हैं. दस्ते में सदस्यों की संख्या भी कम हुई है. ग्रामीण लोभ और लालच में दस्ते के लिए काम कर रहे हैं और चुनौती बनते जा रहे हैं. पलामू पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक कार्य योजना तैयार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details