पलामू: कभी जिस इलाके में खुद सरकार की समामंतर सभा का आयोजन करता था और खुद उस इलाके में सरकार की योजना मांगने पहुंचा माओवादी टॉप कमांडर. माओवादीयो के पूर्व सबजोनल कमांडर परिखा यादव पलामू के अतिनक्सल हीट इलाका छत्तरपुर के कालापहाड़ में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने पंहुचा था. वह सरकारी तंत्र से क्षेत्र में कई विकास योजनाओं की मांग करने पंहुचा था. परिखा यादव कालापहाड़ पंचायत के लावादाग गांव का रहने वाला है. वह 1991 से लेकर 2005 तक माओवादियों के सक्रिय दस्ता में रहा था. वह बाल दस्ता में शामिल हुआ था और माओवादियो का सबजोनल कमांडर बना. 2005 में जेल गया था और काफी लंबे समय तक जेल में रहा. जेल से बाहर निकलने के बाद वह मुख्यधारा में शामिल हो गया.
सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में विकास की मांग को लेकर पहुंचा पूर्व माओवादी कमांडर, कहा- गरीबी है नक्सली बनने का कारण - पूर्व नक्सली कमांडर का इंटरव्यू
पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पूर्व माओवादी कमांडर परिखा यादव पहुंचा. उसने अपने क्षेत्र में विकास की मांग की. परिखा यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में नक्सली बनने का कारण भी बताया.
ये भी पढ़ें-सरयू राय ने की मांग आरसीडी में कथित घोटालों की हो एसआईटी से जांच, तत्कालीन सीएम और सचिव हैं जिम्मेदार
परिखा यादव ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताता है कि पहले माओवादी कुछ भी किसी के घर मे खाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब वे ब्रांडेड जूते के शौकीन हो गए हैं. वह बताता है कि अब पहले वाली बात नहीं. माओवादी बेहद कमजोर हो गए हैं. वह यह भी बोलता है. माओवादी कमजोर तो हो गए हैं, लेकिन क्षेत्र नहीं बदला है. आज भी उसका इलाका रोड, पानी, बिजली के लिए तरस रहा है. वह बताता है कि गरीबी और बेरोजगारी नक्सली बनने का बड़ा कारण है.