पलामूःपलामू के पूर्व सांसद और बिहार सरकार में मंत्री रहे जोरावर राम का सोमवार रात निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार थे. उन्हें इलाज के लिए सोमवार को ही MMCH में भर्ती कराया गया था, यहां उनका कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया. यहां रात 09 बजे उनका निधन हो गया. जोरावर राम के दो बेटे हैं, इनमें से एक राजद जबकि दूसरा जेएमएम में सक्रिय हैं. जोरावर राम 1977-78 में बिहार में आबकारी मंत्री थे. आबकारी मंत्री रहते उन्होंने बिहार के कई इलाकों में शराबबंदी को लागू किया था.
एकीकृत बिहार के पूर्व मंत्री जोरावर राम का निधन, कोरोना संक्रमण के चलते कराया गया था भर्ती
पलामू के पूर्व सांसद और बिहार सरकार में मंत्री रहे जोरावर राम का सोमवार रात निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. पलामू के MMCH में जांच के दौरान उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था.
ये भी पढ़ें- बोकारोः एकीकृत बिहार के पूर्व मंत्री दुर्गा चरण दास का निधन, अरसे से थे बीमार
पलामू के पूर्व सांसद जोरावर राम ने 1989 में जनता दल से पलामू संसदीय सीट से चुनाव जीता था. जोरावर राम लगातार पलामू में जनहित को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. पलामू के मंडल डैम, बरवाडीह चिरमिरी रेल लाइन के लिए उन्होंने काफी लंबा संघर्ष किया था. जोरावर राम मेदिनीनागर के धोबी मोहल्ला में रते थे. अपने सादा जीवन के लिए वे जाने जीते थे. रामनवमी कमिटी समेत कई सामाजिक संगठनों से वे लंबे समय तक जुड़े रहे.