पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है. जिसके लिए आज प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार खत्म हो जाएगा. इसी क्रम में बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने पार्टी से इस्तीफा देकर एनसीपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के आखिरी दौर में जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है. बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने पार्टी से इस्तीफा देकर बुधवार को अपनी नई पार्टी 'झारखंड क्रांति मंच' की स्थापना की है. इस नई पार्टी के संस्थापक शत्रुघ्न कुमार शत्रु हुसैनाबाद स्थित एनसीपी कार्यालय पहुंचकर प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह को अपना समर्थन दे दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा में बढ़ती अराजकता की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपनी नई पार्टी झारखंड क्रांति मंच की स्थापना की है.
इसे भी देखें- निर्वाचन आयोग कर रहा चुनाव को हाईटेक बनाने की तैयारी, शिक्षकों को बूथ एप की दी गई ट्रेनिंग
इस दौरान झारखंड क्रांति मंच के अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि हमारे सभी नेता-कार्यकर्ता कमलेश कुमार सिंह को जीत दिलाने में जुट गए हैं. हुसैनाबद क्षेत्र का विकास कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ही संभव है. उन्होंने इस दौरान बाकी नेताओं के बारे में कहा कि चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाने वाले नेता जनता का भला कभी नहीं कर सकते हैं. एनसीपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह अपने कार्यकाल के बाद भी हजारों गरीबों और असहाय लोगों के सुख-दुख में खड़े रहे हैं. वहीं, बसपा को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी में भी बसपा की जमानत जब्त हो रही है. बसपा अब समाप्ति की ओर बढ़ चुकी है. हुसैनाबाद-हरिहरगंज क्षेत्र के विकास के लिए कमलेश सिंह के पास विजन है और इस चुनाव में वे एनसीपी को तन-मन-धन से समर्थन करने को तैयार हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 30 नवंबर को कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में वोट करें. इस दौरान शत्रुध्न कुमार शत्रु के अलावा बसपा के हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष इसरार खान, पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष बिहारी पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने एनसीपी उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन करने का ऐलान किया है.