झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ स्पेशल टीम का गठन, रडार पर टॉप-10 अपराधी, सभी के खिलाफ सीसीए लगाने की तैयारी

पलामू जोन में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने कुख्यातों की सूची बनाई है, जिसमें रडार पर टॉप-10 अपराधी हैं, इनके खिलाफ सीसीए लगाने की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 10:09 PM IST

पलामू: जोन में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पलामू, गढ़वा और लातेहार में डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई है. पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर बुधवार को एक मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया था.

ये भी पढ़ें-संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बड़े क्रैकडाउन की तैयारी, सात प्वाइंट पर कार्य करने का निर्देश

पलामू जोन में 210 छोटे बड़े अपराधी चिन्हित किए गए हैं, जो 10 अलग अलग अपराधिक गिरोह के लिए कार्य कर रहे हैं. गिरोह से जुड़े हुए अपराधियों को पुलिस ने रडार पर लिया है. अपराधियों पर पुलिस ने सीसीए लगाने की तैयारी की है. फिलहाल पलामू जोन में गढवा के एक अपराधी पर सीसीए लगाया गया है. पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि सूची में शामिल 50 अपराधी काफी शातिर हैं, जबकि 150 के करीब नॉर्मल हैं.

इस सूची में 10 या उससे से अधिक मुकदमे जिनके ऊपर दर्ज है उन्हें शामिल किया गया है. आईजी ने बताया कि आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. स्पेशल टीम का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं, जबकि टीम में दो-दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को शामिल किया गया है.

संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस एटीएस और सीआईडी की भी मदद लेगी. पुलिस के निशाने पर अमन साहू, अमन श्रीवास्तव, डब्लू सिंह, सुजीत सिन्हा, कुश्तर अंसारी का गिरोह शामिल है. पुलिस ने अपराधियों के जमनातदारों का भी सत्यापन शुरू कर दिया है. फर्जी जमानतदारों का इस्तेमाल करने वाले को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी. पुलिस की सूची के अनुसार लातेहार में 98 पलामू में 62 और गढ़वा में 50 अपराधी सक्रिय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details