झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: दिल दहला देने वाली अलग-अलग दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र समेत 5 की मौत

पलामू में धनतेरस के दिन कई परिवारों के लिए दिल दहला देने वाला रहा. शुक्रवार को जिले के 4 अलग-अलग दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र समेत 5 लोगों की मौत हो गई.

By

Published : Oct 25, 2019, 10:44 PM IST

डिजाइन इमेज

पलामू: दिवाली से पहले शुक्रवार को धनतेरस का दिन कई परिवारों के लिए दिल दहलाने वाला रहा. जिले के हरिहरगंज, रेड़मा, पांकी और पाटन में हुए दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र समेत 5 लोगों की मौत हो गई.

मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच-98 पर शुक्रवार को पिकअप वैन और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार रोहित सिंह और उनके पिता रामानंद सिंह की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र बकरी बेचने के लिए हरिहरगंज अंतर्गत खड़गपुर पंचायत के गिद्दी गांव से बिहार के संडा मवेशी बाजार जा रहे थे. इसी बीच हरिहरगंज के कटैया में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार टक्टर मार दी. जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रामानंद सिंह की मौत हो गयी, जबकि रोहित की गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने सासाराम के जमुहार नारायण अस्पताल रेफर कर दिया. जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही रोहित ने दम तोड़ दिया.

मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा ठाकुरबाड़ी के पास शुक्रवार को पोल गाड़ने वाला ट्रैक्टर के धक्के से छतरपुर-नौडीहा के पंचायत सेवक कुसुमटांड़ निवासी शंकर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद शहर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. शहर थाना प्रभारी आनन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत सेवक बाइक से छतरपुर जाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: साहिबगंज कॉलेज में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का होगा आयोजन, 400 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर पुल के पास कार के धक्के से चंदन सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई. चंदन सिंह पांकी प्रखंड के खाप-सरौना गांव के रहने वाले थे. शुक्रवार को चंदन अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए पत्नी के साथ पांकी आए थे. इलाज कराने के बाद चंदन तेतराई स्थित अपने प्रज्ञा केंद्र पर जा रहे थे. इसी बीच गजबोर पुल के पास एक कार से उनकी बाइक में टक्कर हो गई. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. इधर घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और तेतराई में मुख्य पथ को जाम कर दिया.

पाटन थाना क्षेत्र के बरसइता गांव में मिट्टी की चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गई. दिवाली के मौके पर घर की रंगाई-पोताई करने के लिए ग्रामीण बरसइता में मिट्टी लेने गया था. इसी बीच मिट्टी की चाल धंस गई और मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इधर घटना में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर आस-पास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details