पलामूःइनकम टैक्स ऑफिस से जुड़े अधिवक्ता दिलीप तिवारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है. टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि वकील के बयान के आधार पर संजीव तिवारी, अशोक तिवारी के बेटे और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले संजीव तिवारी और दिलीप तिवारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
ये भी पढ़ें-नीरज सिन्हा बने झारखंड के नए DGP, एमवी राव हटाए गए
अधिवक्ता को गोली मारने में तीन पर रिपोर्ट, दोनों पक्षों में चल रही रंजिश - मेदिनीराय मेडिकल हॉस्पिटल
इनकम टैक्स ऑफिस से जुड़े अधिवक्ता दिलीप तिवारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वारदात की वजह रंजिश बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, गोलीकांड में घायल अधिवक्ता दिलीप तिवारी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है. सदर थाना क्षेत्र के बड़कागांव के रहने वाले दिलीप अपना कार्यालय बंद कर बुधवार को भतीजे के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान रेडमा सुरेश सिंह चौक के पास बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका. इसके बाद दिलीप तिवारी के भतीजे और युवकों से बहस हो गई. इस बीच युवकों ने हथियार निकाल कर दिलीप तिवारी पर फायर कर दिया. गोली दिलीप तिवारी को जांघ में लगी है. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.