पलामू:टाइगर रिजर्व के इलाके में 5 हिरणों के ट्रेन से कटकर मौत मामले में 11 रेल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें 5 रेलवे ड्राइवर 5 रेलवे गार्ड और एक स्टेशन मास्टर का नाम शामिल है. इस घटना के बाद पीटीआर ने रेलवे के 10 ड्राइवर और गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं, लोगों ने पीटीआर के इलाके गुजरने वाली ट्रेनों के रफ्तार को कम करने को कहा है.
ये भी पढ़ें-युवतियों की शादी की उम्र 21 साल करने पर क्या होगा बदलाव, जानिए हाई कोर्ट की अधिवक्ता रितु कुमार से
क्या है मामला
31 अगस्त को पलामू टाइगर रिजर्व के बफर एरिया में हिरण की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी. इस घटना के कारण 11 रेल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. बता दें पहले भी ट्रेन से वन्य जीव शिकार होते रहे हैं. कोर एरिया में हाथी, बायसन, हिरण, शीतल, सांभर समेत कई जीव के ट्रेनों से कटने से मौत हुई है. बता दें कि रेलवे का सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (सीआईसी सेक्शन) का केचकी रेलवे स्टेशन से लेकर हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन तक पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में है.