पलामू: कोयलांचल का कुख्यात अपराधी अमन साव और मयंक सिंह के खिलाफ पलामू के मोहम्मदगंज में गंभीर आपराधिक धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. कोयलांचल से निकल कर पलामू के इलाके में पहली बार अमन साव और मयंक सिंह पर एफआईआर हुआ है. दरअसल, मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में गुरुवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर हमला किया था. इस हमले में कंपनी का एक कर्मचारी जख्मी हो गया था. हमले के बाद अमन साव के नाम पर पर्चा छोड़ा गया था और कंपनी को धमकी दी गई थी.
कुख्यात अमन साव और मयंक सिंह पर FIR दर्ज, फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर किया था हमला - कोयलांचल का कुख्यात अपराधी अमन साव और मयंक सिंह
पलामू में कुख्यात अपराधी अमन साव और मयंक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन अपराधियों ने एक कंपनी पर हमला किया था. इस दौरान कंपनी का एक कर्मचारी घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें-पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर तीसरी बार हमला, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी
अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इसी मामले में मोहम्मदगंज थाना में अमन साव और मयंक सिंह समेत चार अन्य अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले में एफआईआर दर्ज किए गए हैं. हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जानकारी दी.
दो महीने से कंपनी से मांगी जा रही थी रंगदारी
घटना के बाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि फ्रेट कॉरिडोर का काम करवा रही कंपनी से अमन साव गिरोह पिछले 20 दिनों से रंगदारी की मांग कर रहा था. गिरोह की तरफ से रंगदारी को लेकर 20 से अधिक बार कंपनी को कॉल या मैसेज किया गया था. इसके बावजूद किसी ने भी पुलिस अधिकारी को जानकारी नहीं दी. मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि कंपनी के प्रॉजेक्ट मैनेजर प्राग विष्णु चौधरी से रंगदारी मांगी गई थी लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि रंगदारी व्हाट्सएप कॉल और मैसेज से मांगी गई है. इस मामले में आगे का अनुसंधान जारी है.
अमन साव ने पलामू में पहली बार बड़ी घटना को दिया अंजाम
अमन साव गिरोह ने पलामू में पहली बार किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अमन साव का संबंध कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा से है. सुजीत पर पलामू में 32 से भी अधिक गंभीर अपराध के मामले में दर्ज हैं. सुजीत सिन्हा पलामू का ही रहने वाला है.