पलामू:सोशल मीडिया में कोई भी अफवाह तेजी से फैल रहा है. इसी का नतीजा है कि लोग हिंसक होते जा रहे हैं. पलामू में हाल के दिनों में बच्चा चोरी की अफवाह (Rumors of child theft in Palamu) तेजी से फैला है, लोग वीडियो वायरल कर अफवाह को तेजी से फैला रहे हैं. इस अफवाह के कारण पलामू में कई हिंसक घटना होते होते रुकी है. अफवाह को लेकर पलामू पुलिस सख्त हो गई है और सोशल मीडिया पर निगरानी तेजी से बढ़ा दी गई है.
अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज होगी FIR, पलामू में शुरू हुई निगरानी - Palamu News
झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाह ने जोर पकड़ रखा है. बच्चा चोर की अफवाह की वजह से ग्रामीण अपरिचित लोगों को संदेह की नजर से देखने लगे हैं. इसी अफवाह के कारण (Rumors of child theft in Palamu) पलामू में कई हिंसक घटनाएं हो सकती थी लेकिन, पुलिस की सक्रियता से टल गई.
इसे भी पढ़ें:VIDEO: कोडरमा में भीड़ का तालिबानी इंसाफ! बच्चा चोरी की अफवाह के बाद विक्षिप्त की पिटाई
पलामू एसपी ने दी जानकारी:पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया तेजी से अफवाह फैलाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चा चोर की अफवाह को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है और अपनी निगरानी बढ़ा दी है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आम लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. अफवाह को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है (FIR against people spreading Rumors).