पलामू: अयूब अंसारी का कोटखास क्वॉरेंटाइन सेंटर भवन में बुधवार की शाम सात बजे के करीब फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव बरामद हुआ था. मामले में लेस्लीगंज थाना में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. अयूब लेस्लीगंज के गोपालगंज का रहने वाला है. उसके दादा ने लेस्लीगंज थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में अयूब की मौत का सवाल उठाते हुए जांच की मांग की गई है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में आत्महत्या मामले में परिजनों ने की जांच की मांग, पोस्टमार्टम के बाद शव का हुआ मिट्टी मंजिल - पलामू न्यूज
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कोटखास पंचायत भवन में कथित सुसाइड करने वाले अयूब अंसारी के शव का गुरुवार के दोपहर बाद मिट्टी मंजिल किया गया. मामले में पुलिस ने भी हर बिंदु पर अनुसंधान शुरू किया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में आत्महत्या मामले में परिजनों ने की जांच की मांग
आवेदन की प्रति वरीय अधिकारियों को दी गई है. परिजनों ने अयूब की हत्या होने की आशंका जाहिर की है. गुरुवार के सुबह में अयूब के शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया. मामले में पुलिस ने भी हर बिंदु पर अनुसंधान शुरू किया है. पुलिस अयूब की कॉल डिटेल को खंगाल रही है.