झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अभिशाप बन गया यूकेलिप्टस का पेड़! एक दिन में पी जाता है 18 हजार लीटर पानी - Eucalyptus in Jharkhand

यूकेलिप्टस का पेड़ जमीन का पानी सोख रहा है. कभी जंगल भरने के लिए लगाया गया ये पेड़ अब अभिशाप बन चुका है. पलामू में यूकेलिप्टस के पेड़ों से भूगर्भ जलस्तर कम हो रहा है. आंकड़ों की मानें तो यूकेलिप्टस का पेड़ एक दिन में 18 हजार लीटर पानी पी जाता है.

eucalyptus-trees-reducing-ground-water-level-in-palamu
यूकेलिप्टस का पेड़

By

Published : Jan 28, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 9:26 PM IST

पलामूः एक ऐसा पेड़ जो एक दिन में 18 हजार लीटर पानी पी जाता है. यह सुनने में आश्चर्यचकित करने वाला है लेकिन यह सच्चाई है. किसी जमाने में जंगल भरने के लिए यूकेलिप्टस का पेड़ लगाया गया था, पर अब यह अभिशाप बनता जा रहा है. पलामू समेत देश के कई इलाकों में यूकेलिप्टस के पेड़ बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. यूकेलिप्टस का पेड़ भारत में सन 1790 में सबसे पहले कर्नाटक के इलाके में राजा टीपू सुल्तान ने लगाया था. इसके बाद में 1955-60 में देश में जंगल को बढ़ाने के लिए और खाली जमीन को भरने के लिए यूकेलिप्टस का पेड़ लगाया जाने लगा. धीरे-धीरे यह पेड़ भारत के कई हिस्सों में फैल गया और आज यह देश के कई इलाकों में जंगल का रूप ले चुका है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कैसे बचेगा पानी, जानिए क्या कह रहे हैं पर्यावरणविद

यूकेलिप्टस का पेड़ जमीन का पानी सोख रहा है. पलामू में यूकेलिप्टस के पेड़ों से भूगर्भ जलस्तर कम हो रहा है. यूकेलिप्टस का पेड़ प्रतिदिन करीब 18 हजार लीटर भूगर्भ जलस्तर को कम कर देता है. वन राखी मूवमेंट के नेता सह पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने बताया कि वो झारखंड सरकार से इसे हटाने की मांग कर चुके हैं, सरकार इसे प्रतिबंधित भी कर चुकी है. उन्होंने बताया कि अधिकतर पेड़ अंदर से मजबूत होते हैं लेकिन यूकेलिप्टस का पेड़ बाहर से मजबूत होता है, जिस कारण यह जलस्तर को काफी तेजी से खींचता है. यूकेलिप्टस का पेड़ भूगर्भ जलस्तर को काफी कम कर देता है. उन्होंने बताया कि यूकेलिप्टस का पेड़ झारखंड के लिए अभिशाप बन चुका है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
भारत में पाया जाने वाला यूकेलिप्टस ऑस्ट्रेलिया के दलदली इलाकों में पाया जाता है. पूरे भारत में ऑस्ट्रेलियन प्रजाति का यूकेलिप्टस का पेड़ पाया जाता है. यह पेड़ ऑस्ट्रेलिया के दलदली इलाकों में पाए जाते हैं. जियोलॉजी के प्रोफेसर श्रीवास्तव बताते हैं कि 1955-60 में भारत में जंगलों को भरने के लिए यह पेड़ लगाए गए थे. यह पेड़ ऑस्ट्रेलिया के दलदली इलाकों में पाए जाते हैं, इस पेड़ की खासियत है कि यह दलदली इलाकों में मिट्टी को बांधकर रखता है. ऑस्ट्रेलिया में इस पेड़ की ऊंचाई कम होती है जबकि भारत में अलग वातावरण मिलने के कारण इसकी ऊंचाई अधिक हो जाती है.

उन्होंने बताया कि इस पेड़ का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया में कागज के उत्पादन में होता है. लेकिन भारत में यूकेलिप्टस के पेड़ों की क्वालिटी सही नहीं है जिस कारण इसका इस्तेमाल कागज के उत्पादन में बेहद कम होता है. उन्होंने बताया कि भारत में पाया जाने वाला यूकेलिप्टस के पेड़ इमारती और जलावन में भी इस्तेमाल नहीं होता है. पलामू के स्थानीय सन्नी शुक्ला बताते हैं कि इन पेड़ों को लगाकर भूल हुई है अब इनकी वजह से भूगर्भ जलस्तर काफी नीचे चला जा रहा है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details