पलामूः जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस क्रम में पुलिस को भारी पड़ता देख जेजेएमपी उग्रवादी अपने हथियार छोड़ भाग निकले. इसके बाद पुलिस की ओर से घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाने पर कई हथियार और गोलियां बरामद की गई. वहीं मामले में 6 नामजद सहित कुल 8 जेजेएमएप उग्रवादियों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पलामू: ईंट भट्ठा पर लेवी वसूलने आए JJMP उग्रवादियों से पुलिस की मुठभेड़, हथियार बरामद - पलामू में ईंट भट्ठे पर लेवी वसूलने आए जेजेएमपी
पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन JJMP और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान उग्रवादी अपना हथियार छोड़ फरार हो गए. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने दो देसी राइफल, चार गोली, नक्सली पर्चा और वर्दी बरामद किया है. उग्रवादी ईंट भट्ठा पर लेवी वसूलने गए थे.
इसे भी पढ़ें-रांची: अपराधियों से मुठभेड़ में घायल हुए दारोगा से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात, कहा- दिया जाएगा इनाम
पुलिस को देख हुए फरार
जेजेएमपी के आठ सदस्य हथियार के साथ अकौनी गांव में रामप्रवेश मेहता के ईंट भट्ठा पर लेवी के लिए पहुंचे थे. एसपी संजीव कुमार को इसकी सूचना मिली. एसपी ने तत्काल हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. छापेमारी दल ईंट भट्ठा पर पहुंचा. इस दौरान वहां मौजूद मजदूरों ने बताया कि जेजेएमपी का हथियार बंद दस्ता आया था. लेवी के लिए मालिक को खोज रहा था. दस्ता करीब एक घंटे तक ईंट भट्ठा पर रहा. पुलिस की गाड़ी आते देख सभी उग्रवादी नदी की ओर भाग निकले. पुलिस ने उग्रवादियों का पीछा कर घेराबंदी का प्रयास किया.
अंधेरे का फायदा उठाकर उग्रवादी फरार
पुलिस को अपने पीछे आता देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस टीम ने चार राउंड फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. सर्च अभियान में पुलिस को दो देसी रायफल, चार गोली, नक्सली पर्चा और वर्दी मिला. इस मामले में हुसैनाबाद थाना में छह नामजद और दो अज्ञात सहित आठ नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें औरंगाबाद के रहने वाले अरविंद राम, संजय राम, नवीन राम, हुसैनाबाद के इंदल पासवान, उमेश राम, जयप्रकाश सहित दो अज्ञात शामिल हैं.